टोंक : पुलिसकर्मियों से भरी बस की बाइक से हुई टक्कर, हादसे में गई एक युवक की जान

By: Ankur Sun, 28 Mar 2021 09:51:49

टोंक : पुलिसकर्मियों से भरी बस की बाइक से हुई टक्कर, हादसे में गई एक युवक की जान

टोंक के ​​​सदर इलाके में शनिवार सुबह एक हादसा हुआ जिसमें नेशनल हाइवे 166 पर फायरिंग प्रशिक्षण के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों से भरी बस की एक बाइक से टक्कर हो है और इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुरेडा निवासी नरसी बैरवा के रूप में हुई। सूचना के बाद सदर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

सदर थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि पुलिस बस जवानों को फायरिंग की ट्रेनिंग के लिए सवाई माधोपुर से टोंक के फायरिंग क्षेत्र ले जा रही थी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार कुरेडा (पीपलू) निवासी नरसी बैरवा (21) पुत्र रामस्वरूप बैरवा की मौके पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार ट्रेलर को ओवरटेक करने के बाद एकदम से बस के सामने आ गया था। शव को एंबुलेंस के सहायता से सआदत अस्पताल पहुंचाने के बाद क्रेन मंगवाकर बस को सड़क से हटवाकर रास्ता साफ करवाया।

सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान रिश्तेदारों ने बताया कि नरसी के लिए परिवार वालों ने दो दिन पूर्व मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान खुलवाई थी। लांबा गांव में परिचित के यहां से घांस जा रहा थ। जहां घांस चौकी के पास सवाई माधोपुर से आ रही पुलिस जवानों की बस ने टक्कर मार दी और नरसी की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान की शांति को तबाह कर रहा कोरोना, लगातार दूसरे दिन मिले 800 से ज्यादा पॉजिटिव

# जयपुर : एक अप्रैल से बदलने जा रहा अस्पतालों के खुलने का समय, सुबह 8 बजे से देखेंगे डॉक्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com